भाइपाइयों ने बलियापुर प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन, हेमंत सरकार को युवा व आदिवासी विरोधी बताया

Advertisements

भाइपाइयों ने बलियापुर प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन, हेमंत सरकार को युवा व आदिवासी विरोधी बताया
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): सूर्य हांसदा के पुलिस एनकाउंटर में हुई मृत्यु तथा रांची में रिम्स टू  निर्माण के नाम पर आदिवासियों की जमीन पर जबरन अधिग्रहण के विरोध में गुरुवार को भाजपाइयों ने रैली निकाल प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। बलियापुर पूर्वी मंडल भाजपा कार्यालय से निकली रैली में शामिल भाजपाइयों ने बलियापुर बाजार चौक, बलियापुर थाना द्वार होते हुए प्रखंड कार्यालय के समक्ष पहुंची और धरना में तब्दील हो ग ई।  भाजपा नेत्री तारा देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकलापों की तीखी आलोचना किया। उन्होंने हेमंत सरकार को युवा विरोधी एवं आदिवासी विरोधी करार दिया। कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद राज्य सरकार झारखंड में आदिवासियों की जमीन को हड़पने का कार्य कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच करने की मांग केंद्र सरकार से किया। वक्ताओं में भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, धरणीधर मंडल, जगदीश रवानी, संतलाल प्रमाणिक, अरविंद पाठक, निताई रजवार, विरंची सिंह, शैलेश सिंह आदि ने भी संबोधित किया। प्रदर्शनकारियों ने बीडीओ प्रभाष चंद्र दास को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मुखर्जी कर रहे थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top