भागवत कथा के निमित झरिया में निकली भव्य कलश यात्रा, देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियों ने मोहा मन

Advertisements

भागवत कथा के निमित झरिया में निकली भव्य कलश यात्रा,

देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियों ने मोहा मन

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): मां दु:खहरणी धाम प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के निमित गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मां दु:खहरणी धाम सेवा समिति के तत्वावधान में निकली कलश यात्रा में 1100 कलश एवं 101 झंडा और साथ में अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर झरिया बाजार मातृ सदन,  चिल्ड्रन पार्क, थाना मोड़ होते हुए मंदिर परिसर में वापस पहुँची।
कलश यात्रा में आकर्षक झांकियां सजी थी, जिसमें महुदा, पुरुलिया से अघोरी नृत्य, शिव तांडव, मां दुर्गा, काली, राम, लक्ष्मण, सीता और बजरंग बली की मनमोहक प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं। मंदिर कमेटी कि ओर से रामगढ़ से बाजा, बंगाल से डीजे और बराकर से रथ मंगवाया गया था। भागवत कथा दोपहर  से प्रारंभ हुई।


कथा का वाचन हरिद्वार से आये माया मधुसूदन धाम के पीठाधीश्वर स्वामी बैकुंठ नाथ महाराज ने की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के महामंत्री आसनी सिंह, इंदू सिंह और श्वेता किन्नर मौजूद थी।  कमेटी सदस्यों ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य यजमान के रूप मे अमरनाथ पांडे, प्रीति पांडे ,राजू सिंह व रविता देवी थी।
इस कलश यात्रा मे समिति के अध्यक्ष राज नारायण तिवारी, सचिव वासुदेव सोनी, उमा सिंह, पिंकू चौबे, अजय श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, मंटू यादव, पवन सिंह. दशरथ रवानी, बबलू दुबे, संदीप सिंह, संजय विश्वकर्मा, विकास सिंह, राजेश पासवान, राजेश रवानी, रवि रवानी, दिलीप आडवानी, गुड्डू वर्मा, विकास प्रसाद आदि ने सफल संचालन किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top