
भागा नाग मंदिर में दो दिनी वार्षिकोत्सव का समापन
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
भागा नाग मंदिर में चल रहे वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को हवन पूजन के साथ समापन समारोह मनाया गया। नाग देवी देवस्थानम संस्था के तत्वावधान में आयोजित वार्षिकोत्सव के अंतिम दिम नारायण अभिषेक, कन्या पूजन, छप्पन भोग, पान भोग, सवामणी भोग, महामाई की ज्योत, भजनों का सुर संगम, भंडारा, राबड़ी भोग तथा प्रसाद वितरण किया गया। रात को आयोजित भक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ गायक श्याम सुंदर अग्रवाल ने गणेश वंदना से किया। स्थानीय कलाकार मनोज सेन ने बांसुरी की धुन पर कई भजन प्रस्तुत किए। वही दीपक अरोड़ा ने शिव शक्ति ब्रम्हचारिणी अम्मा भवानी आ जाओ आदि भजन प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झुमाया। गौतम राठौर ने मेरी गाड़ी मेरा पैसा सब तेरो है अम्मा सरकार, पप्पू बगड़िया माँ इतनी तो कर दो चरणों मे जगह दे दो जैसे भजन प्रस्तुत किए। महोत्सव में छतीसगढ़, बंगाल, यूपी, बिहार, जयपुर से भक्त पूजा अर्चना करने पहुँचे थे। जो भी भक्त यहाँ अपनी मनोकामना लेकर आते है, अम्मा के आशीर्वाद से उनकी कामना पूरी होती है। हवन पूजन में पुजारी पंडित अजय शर्मा व यजमान श्याम सुंदर अग्रवाल थे।
सफल बनाने में राज कुमार अग्रवाल, श्याम सुंदर मोदी, पंकज अग्रवाल, रितेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजू ठकराल, मनिंदर मिश्रा, रमेश अग्रवाल, पूनम देवी सक्रिय थे।