
भागा नाग मंदिर में दो दिनी अनुष्ठान शुरू, भक्तों ने लगाए भक्ति के सागर में गोते
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद;
भागा नाग मंदिर में नाग देवी देवस्थानम संस्था के तत्वावधान में दो दिवसीय 33 वां वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को हुआ। प्रथम दिन मंदिर में गणेश पूजा के साथ झंडोत्तोलन, गो पूजन, हवन, श्रीनारायण भोज, मंगल पाठ, मां दुर्गा पाठ, नागेश्वरी पूजन किया गया। मंगल पाठ मनोज सेन ने किया। पंडित अजय शर्मा ने पूजन संपन्न कराया। यजमान की भूमिका में शाम सुंदर अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, श्याम सुंदर मोदी ,पंकज अग्रवाल, बीरेंद्र सिंह, राजू ठकराल, रोहित सिंह, मनिंदर मिश्रा, नरेंद्र अग्रवाल, पूनम देवी थे। मंगलवार को संध्या भजन कीर्तन का आयोजन होना है। भजन कीर्तन से पहले कन्या पूजन, दप्ति पूजन, 56 भोग, सवामणी भोग, रावड़ी भोग लगाया जाएगा। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान भक्तों ने भक्ति के सागर में गोते लगाए। अनुष्ठान में मां की आशीर्वाद लेने और उनकी दरबार में माथा टेकने दूर दराज से भक्त यहां आते हैं।