



मृतक का फाइल फोटो

भाई ने भाई की ली जान, पड़ोसी भी जख्मी
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद);कतरास थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत अंतर्गत अंबेडकर नगर में बुधवार रात एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। आपसी विवाद के दौरान छोटे भाई ने मंझले भाई पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना में बीच-बचाव करने पहुंचे पड़ोसी भी जख्मी हो गए। घटना बुधवार रात करीब 8:30 बजे की बताई जाती है। तेजुआ भुइयां (35 वर्ष) का अपने छोटे भाई दीपक भुइयां उर्फ़ छपरा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दीपक ने तेजुआ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान झगड़ा शांत कराने पहुंचे पड़ोसी नरेश रवानी भी चाकूबाजी में जख्मी हो गए।
घटना के बाद लोगों ने दोनों जख्मियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने तेजुआ की गंभीर हालत देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार अहले सुबह उसकी मौत हो गई। जख्मी नरेश स्थानीय नर्सिंग होम में इलाजरत है।
बताया जाता है कि मृतक तेजुआ भुइयां शादी शुदा था और उसके दो पुत्र हैं। घटना के बाद मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने कतरास थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
