बगोदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ट्रक से दो लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

Advertisements

बगोदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ट्रक से दो लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह : बगोदर पुलिस ने जीटी रोड बगोदरडीह के पास अवैध अंग्रेजी शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया है। शुक्रवार शाम को बगोदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने यह जानकारी दी।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

एसडीपीओ ने बताया कि गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक संख्या BR-05 GD-1202 में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लदी है, जो डुमरी से बगोदर की ओर जा रही है। सूचना के आधार पर बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

पुलिस को देख फरार हुआ चालक

जांच के दौरान जब पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया, तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें केबिन में बने चेंबर से 55 पेटी में कुल 2640 प्लास्टिक बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

दो लाख की अवैध शराब बरामद

प्रत्येक पेटी में 48 बोतल और हर बोतल में 180 एमएल शराब भरी हुई थी। जब्त की गई शराब की कुल कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, एसआई आनंद कच्छप और एसआई पम्पी कुमारी भी मौजूद थीं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top