
बगोदर में वज्रपात की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, मवेशी भी मरा
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : बगोदर थाना क्षेत्र के अड़वारा पंचायत अंतर्गत ध्वैया गांव निवासी 60 वर्षीय रेवतलाल महतो की मंगलवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के समय वह खेत के पास मवेशियों को चारा खिला रहे थे। इसी दौरान हल्की बारिश के बीच अचानक वज्रपात हुआ, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए।
परिजन उन्हें तत्काल बगोदर ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र ने बताया कि इस घटना में एक मवेशी की भी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया लालजीत मरांडी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ, जब बारिश के साथ वज्रपात भी हुआ और रेवतलाल महतो उसकी चपेट में आ गए। बगोदर ट्रामा सेंटर में तैनात चिकित्सक डॉ. रामापति ने पुष्टि की कि मृतक को ग्रामीण लेकर आए थे, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना वज्रपात की वजह से हुई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन से पीड़ित परिजनों को मुआवजे की मांग की जा रही है।