
बगोदर में तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, एक गंभीर
डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के अटका-मुंडरो रोड स्थित बिहारो के पास मंगलवार रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज हजारीबाग के सदर अस्पताल में चल रहा है।
रात में घर लौट रहे थे तीनों युवक
घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार रात करीब 12 बजे तीन युवक बाइक से मुंडरो से अपने गांव बिहारो लौट रहे थे। इसी दौरान बिहारो के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बगोदर ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल दो युवकों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान, परिवार में मचा कोहराम
इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान आशीष कुमार (पिता- रामकृष्ण मंडल) और अभिषेक कुमार (पिता- स्वर्गीय नागेश्वर मंडल) के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई थे। वहीं, घायल युवक का नाम संदीप ठाकुर (पिता- विजय ठाकुर) है, जिसका इलाज जारी है।
घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।