बगोदर में सीएसपी संचालक से 3.5 लाख की लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

बगोदर में सीएसपी संचालक से 3.5 लाख की लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त बाइक और ₹17 हजार नगद बरामद, अन्य की तलाश जारी
डीजे न्यूज, बगोदर (गिरिडीह) : मुंडरो-धरगुल्ली रोड पर सीएसपी संचालक से हुई ₹3.5 लाख की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। बगोदर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी रोहित मंडल को गिरफ्तार किया है। डीएसपी धनंजय कुमार राम ने बुधवार को बगोदर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
बैंक से लौटते वक्त हुई थी वारदात
घटना 1 जुलाई की है जब सीएसपी संचालक संतोष कुमार बैंक से नकद लेकर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मुंडरो के पास दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे ₹3.5 लाख की लूट की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और ₹17,000 नगद भी बरामद कर लिया है।
अन्य आरोपी अभी फरार
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम लगातार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही पूरे गिरोह को बेनकाब कर लिया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top