

























































बगोदर में मुस्लिम समाज की बैठक में शिक्षा और सामाजिक सुधार पर जोर, शहादत दिवस मनाने का निर्णय

डीजे न्यूज, सरिया,गिरिडीह : मंगलवार को बगोदर स्टेडियम में मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों की एक ऐतिहासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाज के ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें शिक्षा को मजबूत बनाने और दहेज-तिलक जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 8 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद शेख भिखारी का शहादत दिवस बगोदर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके अलावा, अगली बैठक में समाज की बेहतरी के लिए एक मजबूत कमेटी का गठन किया जाएगा।
मौके पर मोहम्मद इकबाल, डॉक्टर मोहम्मद सलीम, सदाकत अंसारी, मुमताज अंसारी, अरशद खान, सरवर खान, बिट्टू खान, सलीम अंसारी, मौलाना मुख्तार, मुस्ताक अंसारी, अमजद खान समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बैठक ने मुस्लिम समाज में जागरूकता और एकजुटता की नई मिसाल पेश की, जिससे शिक्षा और सामाजिक सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने की प्रेरणा मिलेगी।



