बगोदर में जीटी रोड पर दर्दनाक हादसा : साइकिल सवार वृद्ध की मौत

Advertisements

बगोदर में जीटी रोड पर दर्दनाक हादसा : साइकिल सवार वृद्ध की मौत

डीजे न्यूज,बगोदर, गिरिडीह : जीटी रोड अटका यमुनानगर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका यमुनानगर के पास टूरिस्ट यात्री वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक वृद्ध की पहचान बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के सबलाडीह निवासी बिदेशवरी यादव (65) के रूप में हुई है। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, सब इन्सपैक्टर आनंद कच्छप पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने शव को जब्त कर बगोदर में पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि टूरिस्ट वाहन बरकट्ट की ओर से बगोदर की ओर आ रहा था, तभी उक्त के पास साइकिल सवार वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया।

वहीं, घटनास्थल पर झामुमो नेता शंभुलाल यादव, शत्रुघन मंडल, समाजसेवी रमेश मेहता पहुंचे। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि आरोपी वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है ¹।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top