बगोदर में जीटी रोड पर भीषण हादसा, कार के परखच्चे उड़ें, पांच जख्मी

Advertisements

बगोदर में जीटी रोड पर भीषण हादसा, कार के परखच्चे उड़ें, पांच जख्मी
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : जीटी रोड पर गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। हेसला शिव मंदिर के समीप तेज रफ्तार कार का टायर ब्लास्ट होते ही वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार डुमरी की ओर से बगोदर आ रही थी। अचानक टायर फटने से चालक का नियंत्रण छूट गया और हादसा हो गया। सभी घायल गोरहर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top