बगोदर में दो हादसों में युवक समेत दो की मौत

Advertisements

बगोदर में दो हादसों में युवक समेत दो की मौत

दो लाख रुपये लेकर दोस्त के साथ धनतेरस की खरीदारी करने निकला था गंगाधर, बाद में मिला शव, पत्नी ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : बगोदर थाना क्षेत्र के के इलाकों में दो अलग-अलग स्थानों पर दो दिनों में हुई दो दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मामलों में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पहली दुर्घटना जीटी रोड बीस माइल के पास रविवार की रात्रि दस बजे की है। यहां हुई दुर्घटना में बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव निवासी 45 वर्षीय गंगाधर मंडल की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार महेंद्र मंडल मामूली रूप से घायल हुए। इधर मृतक गंगाधर मंडल की पत्नी देवंती देवी ने थाने को आवेदन देकर इसे हत्या बताया है। कहा है कि गंगाधर मंडल घर से दो लाख रुपए लेकर धनतेरस के मौके पर बगोदर बाजार सोने चांदी के आभूषण खरीदने की बात कह कर गए थे। महेंद्र मंडल भी उनके साथ था। महेंद्र मंडल गंगाधर को बहका कर जुआ खेलने के नाम पर पहले अटका और फिर घरगुली ले गया। घरगुली में जुआ अड्डा नहीं लगा था। लौटने के क्रम में ₹2 लाख की लालच में महेंद्र मंडल ने गंगाधर मंडल की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे दुर्घटना करार दिया है। दूसरी घटना सोमवार दोपहर बाद तीन बजे की है। बताया जाता है कि दोनदलो गांव निवासी उमेश कुमार उर्फ चीकू बाइक से तिरला की ओर जा रहा था। कुसमरजा के निकट चटनियां मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर घर के दीवार से टकरा गई और मौके पर ही 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बगोदर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। सोमवार को ही उसकी अंत्येष्टि कर दी गई। मुखिया तुलसी महतो उर्फ तुलसी तलवार ने मामले की पुष्टि की। बताया कि सोमवार रात शव की अंत्येष्टि कर दी गई। दीपावली के मौके पर दो दुर्घटना सामने आने से दो परिवारों की न सिर्फ दुनिया उजड़ गई, बल्कि दीपावली जैसे खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top