

बगोदर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र से छेड़छाड़ पर आक्रोश
बहुजन समाज ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर थाना में दिया आवेदन
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : बगोदर थाना क्षेत्र के सोनतुरपी गांव में लगे एक बोर्ड पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र को फाड़ने और बोर्ड को उखाड़ फेंकने की घटना से बहुजन समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में शनिवार को बहुजन समाज के प्रतिनिधियों ने बगोदर थाना पहुंचकर आवेदन सौंपा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।
थाने को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि शुक्रवार रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया गया है, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। आवेदन में यह भी कहा गया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई से ऐसे लोगों के मनसूबे नाकाम होंगे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी। इस दौरान जरमुने पश्चिम के पूर्व मुखिया संतोष रजक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बहुजन समाज के लोग थाना पहुंचे और पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
