
बगोदर में 200 क्विंटल चावल बरामद, अवैध कारोबार का खुलासा
एसडीओ की गुप्त सूचना पर छापेमारी, दो दुकानें सील, कई कारोबारी जांच के दायरे में
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : बगोदर प्रखंड में चावल के अवैध कारोबार का बड़ा मामला सामने आया है। एसडीओ की अगुवाई में की गई गुप्त छापेमारी में 200 क्विंटल चावल से लदा एक ट्रक बरामद किया गया। इस मामले में बगोदर थाना में कांड संख्या 205/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला बगोदर के प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी के आवेदन के आलोक में दर्ज हुआ है।
प्रभारी थानेदार जयप्रकाश ने बताया कि बरामद चावल का वजन सरिया स्थित कांटा घर में कराया गया, जहां इसकी कुल मात्रा 200 क्विंटल पाई गई। एसडीएम के निर्देश पर आपूर्ति पदाधिकारी ने पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई।
अवैध कारोबारी सक्रिय, रफा-दफा की कोशिशें नाकाम
सूत्रों के मुताबिक, ट्रक से चावल बरामदगी के बाद से शनिवार देर शाम तक अवैध कारोबार में शामिल आधा दर्जन से अधिक लोगों का जमावड़ा प्रखंड अंचल मुख्यालय स्थित आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय और बगोदर थाना के आसपास लगा रहा। इन लोगों ने मामले को दबाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन पुलिस व प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी कोशिशें नाकाम रहीं और अंततः मामला दर्ज हो गया।
एसएफसी के लोगो वाली बोरियां, दो दुकानें सील
बरामद बोरियों पर राज्य खाद्य निगम (SFC) का लोगो पाया गया। जांच में सामने आया कि गरीबों के लिए निर्धारित यह चावल बगोदर बस पड़ाव स्थित दो दुकानों के माध्यम से अवैध रूप से खरीदा-बेचा जा रहा था। एसडीओ की देखरेख में इन दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है।
तस्करी की बड़ी तैयारी का पर्दाफाश
प्रशासनिक जांच में यह भी खुलासा हुआ कि बरामद चावल ट्रक में लोड कर तस्करी के लिए भेजा जाने वाला था। इसमें विष्णुगढ़, अटका, सरिया समेत कई इलाकों के चावल कारोबारी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की पहचान और कार्रवाई में जुटी है। एसडीओ ने स्पष्ट किया है कि गरीबों के निवाले से जुड़ा यह मामला गंभीर है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।