बगोदर के खम्भरा का इको पार्क बना आकर्षण का केंद्र

Advertisements

बगोदर के खम्भरा का इको पार्क बना आकर्षण का केंद्र

पूर्व विधायक विनोद सिंह व डीएफओ ने किया संयुक्त रूप से उद्घाटन, 2.75 करोड़ की लागत से बना पार्क 

डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : बगोदर प्रखंड के खम्भरा में रविवार को इको पार्क खम्भरा का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह एवं हजारीबाग (पूर्वी) के वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार उज्ज्वल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पार्क का शुभारंभ किया।

इस इको पार्क की कुल लागत ₹2 करोड़ 75 लाख रही है। यह परियोजना पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर स्वीकृत हुई थी। उन्होंने ही इस क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रामीण पर्यटन के विकास को ध्यान में रखते हुए इसकी आवश्यकता को रेखांकित किया था।

महिलाओं, बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह

इको पार्क के उद्घाटन से खम्भरा सहित आसपास के गांवों के बच्चों, महिलाओं और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। यह पार्क ग्रामीणों के मनोरंजन, शैक्षणिक भ्रमण और स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों के लिए एक बेहतरीन स्थल बनकर उभरेगा। खासकर महिलाएं और बच्चे अब स्वच्छ, सुरक्षित और प्राकृतिक वातावरण में समय बिता सकेंगे।

खम्भरा से खटेया तक ट्रैकिंग रूट

इको पार्क खम्भरा से प्राकृतिक धाम हनुमान गढ़ी, खटेया तक एक ट्रेकिंग पॉइंट भी विकसित किया गया है। इस मार्ग को और अधिक सुसज्जित करने की योजना है, जिससे लोग अब सीधे खम्भरा इको पार्क से खटेया तक की यात्रा आसानी से कर सकेंगे। यह न केवल धार्मिक, बल्कि साहसिक और प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।

उद्घाटन समारोह में गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। मुख्य रूप से वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम, बगोदर के उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, आंसू कुमार पांडेय (वनपाल), रंजन कुमार, सोमनाथ मोदक, देवनारायण दास, कुंदन कुमार दास, डिलो दास, अनिल अग्रवाल, सुनील कुमार, यमुना सिंह, शंकर यादव, सुबोध सिंह, खूबलाल महतो, संतोष कुमार रजक, पूरन कुमार महतो, पोखन ठाकुर, मनोहर माली, सुजीत चौरसिया, खलेन्द्र दास सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कदम

उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने इसे पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास और सामुदायिक सहभागिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि ईको पार्क न सिर्फ हरियाली और स्वच्छ वातावरण का प्रतीक होगा, बल्कि यह ग्रामीण पर्यटन और रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।

इस अवसर पर सभी ने पार्क के संरक्षण और इसके माध्यम से पर्यावरण जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top