बगोदर कंटेनर ड्राइवर हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Advertisements

बगोदर कंटेनर ड्राइवर हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

पहले शराब पिलाई फिर गांजा पिलाने के बहाने जंगल ले जाकर मार डाला

छड़ समेत कंटेनर लूटने के लिए बिहार के अपराधियों को बुलाकर दिया घटना को अंजाम
डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र में 18 नवंबर को एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अपराधियों की पहचान
जैनुल खान उर्फ अरमान (27 वर्ष) – हुसैन नगर, जरमुने, बगोदर, गिरिडीह
द्वारिका सिंह (29 वर्ष) – गहीला मरिचा, हलाई, समस्तीपुर, बिहार
3. दाउद खान (19 वर्ष) – हुसैन नगर, जरमुने, बगोदर, गिरिडीह
अपराध का विवरण
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर धीरज कुमार को पहले से जानते थे। उन्होंने धीरज को बगोदर बुलाया और शराब पिलाकर गांजा का सेवन करने के लिए सुनसान जगह पर ले गए। वहां उन्होंने धीरज की हत्या कर दी और ट्रक को लूट लिया।
बरामद सामान
ललुटा गया छड लदा कंटेनर
मृतक को मारने में प्रयुक्त रड
मृतक का कपडा, बैग और पैसा
अभियुक्तों द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त मोबाईल
लुटे हुए वाहन से खोल कर फेका गया GPS
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में एक छापामारी दल का गठन किया था, जिसके नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अभी भी अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top