बगोदर जीटी रोड में चावल लदे कंटेनर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान 

Advertisements

बगोदर जीटी रोड में चावल लदे कंटेनर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान 

डीजे न्यूज, बगोदर (गिरिडीह) : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड परसाटांड़ के पास गुरुवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। हरियाणा के मेवाड़ से 40 टन चावल लेकर कोलकाता जा रहा एक कंटेनर अचानक आग की चपेट में आ गया।

बताया गया कि चलते-चलते कंटेनर के इंजन में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग तेज़ी से फैलने लगी। खतरे को भांपते ही चालक मोहम्मद सदाम ने फुर्ती दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कंटेनर का इंजन पूरी तरह जलकर खाक हो गया था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। गनीमत रही कि समय रहते चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली और बड़ा हादसा टल गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top