बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बीसीसीएल ने दे दी नौकरी

Advertisements

बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बीसीसीएल ने दे दी नौकरी

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने उपायुक्त को अपनी समस्या बताई।

बाघमारा के अंसारी मुहल्ला से आए एक व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि वे तीन भाई हैं। पिता की मृत्यु के बाद उनकी माता ने अनुकंपा के आधार पर बीसीसीएल में नौकरी के लिए उनका नाम दिया था। इसके लिए एक भाई राजी था जबकि दूसरा भाई एनओसी देने के लिए तैयार नहीं था। कुछ समय बाद पता चला कि दोनों भाइयों के एनओसी के बिना तीसरे भाई को, जो एनओसी नहीं दे रहा था, को बीसीसीएल ने नौकरी पर रख लिया। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई। 

जनता दरबार में चिरकुंडा से आई एक बुजुर्ग महिला ने उपायुक्त को बताया कि उनके निजी मकान पर बड़े पुत्र ने जबरन कब्जा कर लिया है। महिला ने बताया कि देखभाल करने से तो दूर, पुत्र उनके साथ आए दिन मारपीट करता है और विभिन्न तरह से प्रताड़ित भी करता है। महिला मकान को पुत्र के कब्जे से मुक्त करने की गुहार लगाई। 

वहीं मनईटांंड पानी टंकी से आई एक अन्य महिला ने उपायुक्त को बताया कि उन्होंने एक जमीन दलाल को जमीन खरीदने के लिए राशि का भुगतान किया था। पूरा भुगतान करने के बाद भी उन्हें जमीन का पोजेशन नहीं मिला। अब जमीन दलाल जमीन के लिए अतिरिक्त रकम मांग रहा है। 

जनता दरबार में प्रस्तावित गोमो फ्लाईओवर के तहत अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा नहीं मिलने, गोविंदपुर के सहराज ग्राम पंचायत में मनरेगा एवं 15वें वित्त आयोग से किए गए काम की जांच कराने, पड़ोसी द्वारा मारपीट करने एवं दीवाल गिरा देने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई। जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद भी मौजूद थे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top