Advertisements



बेटियों को आत्मरक्षा के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद: 50 विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 एवं 50 विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 की अध्यनरत बच्चियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु मंगलवार को डीसी आदित्य रंजन के समक्ष एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
इस एमओयू में बच्चों के लिए तीन माह का प्रशिक्षण निश्चित किया गया है। 3 महीने में 36 प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। एम ओ यू पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं ओलंपिक संघ के सचिव ने हस्ताक्षर किए। इस योजना से लगभग 7000 बच्चियों को लाभ मिलेगा।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मीतू सिन्हा, ओलंपिक संघ के सचिव रंजीत केसरी कोषाध्यक्ष और ताइक्वांडो संघ के लक्ष्मीकांत सिन्हा मौजूद रहें।