Advertisements

बेटिकट यात्रियों से 6.06 लाख की वसूली
डीजे न्यूज, धनबाद:
धनबाद मंडल में चलाए ग ए टिकट जांच अभियान के परिणामस्वरूप 918 यात्रियों को पकड़ा गया। इनमें बेटिकट, बिना उचित प्राधिकार तथा बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे। इस दौरान उनसे 06,06,090 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई तथा पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई । टिकट जांच अभियान के दौरान स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई l