बेटी की सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान को अपनी जिम्मेदारी समझें : रामनिवास यादव 

Advertisements

बेटी की सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान को अपनी जिम्मेदारी समझें : रामनिवास यादव 

उपायुक्त ने गर्ल्स डे पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ रैली निकाल कर चलाया जागरूकता अभियान  

डीजे न्यूज, गिरिडीह : “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (गर्ल्स डे) के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्वयं भाग लेकर लोगों को बेटियों के सम्मान और शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

रैली झंडा मैदान से प्रारंभ होकर आंबेडकर चौक, टॉवर चौक, कालीबाड़ी चौक होते हुए पुनः झंडा मैदान में समाप्त हुई। इस दौरान महिलाओं, किशोरियों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नारे लगाए —

“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ – भारत को आगे बढ़ाओ”, “बेटी है तो कल है”, “बेटा-बेटी में फर्क नहीं”, “बेटी को पढ़ाना है, सशक्त समाज बनाना है” आदि।

मौके पर उपायुक्त यादव ने कहा कि “इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटी के जन्म को लेकर फैली गलत धारणाओं को मिटाना और एक सुदृढ़, सकारात्मक समाज का निर्माण करना है।” उन्होंने कहा कि किसी भी देश की प्रगति के लिए महिलाओं की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भागीदारी अनिवार्य है।

उपायुक्त ने कहा कि बेटियां समाज के उत्थान का आधार हैं, और उनके संरक्षण एवं शिक्षा के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक नागरिक बेटी की सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान को अपनी जिम्मेदारी समझे। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top