बेटी के इलाज के लिए दिल्ली गए परिवार के घर भीषण चोरी, छह लाख के जेवरात और नगदी गायब

Advertisements

बेटी के इलाज के लिए दिल्ली गए परिवार के घर भीषण चोरी, छह लाख के जेवरात और नगदी गायब

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शहर में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। न्यू बरगंडा स्थित गैली होटल के पास रंजीत कुमार शर्मा के बंद घर में चोरों ने धावा बोलकर करीब 6 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

पीड़ित रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि वे मंगलवार रात अपनी बच्ची के इलाज के लिए दिल्ली एम्स गए हुए थे। इस बीच सोमवार को पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। मंगलवार सुबह जब वे परिवार के साथ लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था, और अंदर कमरे का अलमारी पूरी तरह क्षतिग्रस्त था। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उन्होंने जांच की तो पाया कि अलमारी में रखा करीब 6 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब थे। सबसे भावुक कर देने वाली बात यह रही कि चोरों ने बच्चे के गुल्लक तक को नहीं बख्शा। बच्चे द्वारा सालों से जमा की गई बचत को भी चोर चुरा ले गए। घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मोहल्ले के संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही हैं। आमजन अब अपने घरों की सुरक्षा को लेकर और ज्यादा चिंतित हो गए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top