

बेटे को खोकर बेसुध हुए परिजन, समझाने में जुटे प्रमुख-उप प्रमुख
आखिरकार हुए पोस्टमार्टम के लिए राजी
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : सड़क हादसे में दशवीं के छात्र आरिफ अंसारी की मौत से पूरे बिरनी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जैसे ही इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिली, प्रमुख रामू बैठा और उप प्रमुख शेखर शरण दास तुरंत बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने घटना की जानकारी ली और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।
मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। प्रमुख और उपप्रमुख ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। परिजन शुरू में बेटे का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने एसडीपीओ धनंजय राम से दूरभाष पर बात कर स्थिति बताई। एसडीपीओ ने स्पष्ट कहा कि पोस्टमार्टम न कराना नियम के विरुद्ध है, और कानूनी प्रक्रिया पूरी करना आवश्यक है। बातचीत के बाद परिवार ने सहमति जताई और पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।
इसके बाद थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने नियमानुसार शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया।
मासूम आरिफ की मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया।अस्पताल परिसर में मातम पसरा रहा, और हर किसी की आंखों में आंसू थे।
