

बेस्ट वालंटियर अवार्ड से नवाजे गए दिवाकर मांझी और दुलाली कुमारी
राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर जामताड़ा महाविद्यालय में भव्य आयोजन
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)इकाई-दो ने बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस गीत से की गई, जिससे पूरे माहौल में देशभक्ति और सेवा की भावना जागृत हुई।
कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन हेतु “बेस्ट वालंटियर मेल” का पुरस्कार दिवाकर मांझी और “बेस्ट वालंटियर फीमेल” का पुरस्कार दुलाली कुमारी को प्रदान किया गया। साथ ही वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य वॉलिंटियर्स जैसे राहुल कुमार, अमन कुमार, प्रतीक्षा हांसदा, स्नेहा कुमारी और अमन प्रसाद को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कौशल ने एनएसएस दिवस के इतिहास और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसकी शुरुआत गांधी जी के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 में हुई थी। यह योजना युवाओं के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज सेवा की भावना को भी जागृत करती है। महाविद्यालय की प्रो. नीलम कुजूर ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक असली योद्धा होते हैं, जो समाज की समस्याओं से निपटने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। वहीं, प्रो. महादेव चंद्र यादव और प्रो. चंदन कुमार ने भी प्रेरणादायक भाषण देकर स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया।
प्रधान सहायक समीर झा ने कहा कि जब लोग महामारी या अन्य आपदाओं के समय घरों में सुरक्षित रहने को मजबूर थे, तब भी एनएसएस के स्वयंसेवकों ने निडरता से समाज सेवा की मिसाल पेश की। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रीति कुमारी ने स्वयंसेवकों के पूरे वर्ष के कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए सभी को आगे भी समाज सेवा के लिए तत्पर रहने का आग्रह किया। उन्होंने अंत में आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।
