

बेरा कोलियरी में अपराधियों का तांडव, कर्मियों को बंधक बना दो लाख की केबल लूट
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): धनसार थाना क्षेत्र के बेरा कोलियरी में रविवार की रात अपराधियों ने आधा दर्जन कर्मियों को बंधक बनाकर 180 फीट केबुल लूट लिया। केबुल की कीमत लगभग 2 लाख आंकी ग ई है। प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना धनसार थाना को दी गई है। घटना से मजदूरों में भय का माहौल है। एक दिन पहले तिसरा थाना के कुइया जीरो सिम खदान में भी इसी अंदाज में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
बताते हैं कि रात लगभग 2.30 बजे अपराधियों का दल बेरा बिजली घर पहुंचा। सबसे पहले माइनिंग सरदार वेद प्रकाश, बिजली मिस्त्री राम रतन राय, हेल्पर सत्येंद्र कुमार, सुनील पंडित आदि को कब्जे में कर एक रूम में बंद कर दिया। अपराधी जाते-जाते एक मजदूर का चांदी का बेसलेट एवं ₹600 भी लेकर भाग ग ए। किसी तरह मजदूर बंधक मुक्त होकर सूचना प्रबंधन को दी। सोमवार सुबह प्रबंधन ने थाना में सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लगातार चोरी होने से काफी परेशानी हो रही है। पुलिस एवं सीआईएसएफ को अवगत करा दिया है, ताकि इस पर कंट्रोल हो सके।
