बेंगाबाद में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Advertisements

बेंगाबाद में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
भारी मात्रा में शराब जब्त
डीजे न्यूज, बेंगाबाद (गिरिडीह) : बेगाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के बड़कीटांड पंचायत अंतर्गत दलगंदो गांव में संचालित एक मिनी नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब, शराब बनाने के उपकरण एवं सामग्री के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर ममता कुमारी और थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरिडीह के आरक्षी अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि हिरालाल बेसरा के घर में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री संचालित हो रही है। इस सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात सदर एसडीओ जितवाहन उरांव, इंस्पेक्टर ममता कुमारी व थाना प्रभारी के नेतृत्व में दलगंदो गांव में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान जब्त सामग्री में शामिल हैं:
विभिन्न ब्रांडों के 13 पेटी नकली विदेशी शराब
शराब पैक करने की बोतलें (नो बोरा)
विभिन्न ब्रांडों के रेपर
स्प्रिट, शराब में मिलाने वाला कलर
एल्कोहल मापने वाला यंत्र
ड्रम व अन्य कच्चा माल
जेएच 0एससीपी 4402 नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर कार
जब्त शराब में शामिल हैं:
RS 3750ml के 24 पीस (6 पेटी)
8PM 375ml के 24 पीस (1 पेटी)
RS 375ml के 24 पीस (3 पेटी)
ब्लेंडर्स प्राइड 137ml के 24 और 20 पीस (2 पेटी)
सिंगनाहं 375ml की एक पेटी
पुलिस ने मौके से पचंबा थाना क्षेत्र के पंकज कुमार राम, सुमीत कुमार साह और मकान मालिक हिरालाल बेसरा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब में एल्कोहल की मात्रा जानबूझकर कम रखी जाती थी ताकि पीने के तुरंत बाद कोई नुकसान न हो, जिससे शक न हो। एल्कोहल की मात्रा मापने के लिए यंत्र का प्रयोग किया जाता था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह नकली शराब झारखंड, बिहार सहित अन्य राज्यों में भेजने की योजना थी। फैक्ट्री को खोले महज 15 दिन ही हुए थे कि पुलिस को सूचना मिल गई और कार्रवाई कर दी गई।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
एसआई सुरेन्द्र सिंह, विजय कुमार मंडल, एएसआई अशोक कुमार सहित कई पुलिसकर्मी।
बेंगाबाद पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है, जिससे अवैध शराब के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top