
बेंगाबाद में मात्र 96 असाक्षरों का ही डेटा अपलोड, कार्रवाई की चेतावनी
उल्लास पोर्टल पर असाक्षरों का डेटा अपलोड नहीं करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
डीजे न्यूज, बेंगाबाद, गिरिडीह : नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 से 60 वर्ष के असाक्षरों का सर्वेक्षण पूरा होने के बावजूद उल्लास पोर्टल पर डेटा अपलोड करने में शिथिलता बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक बेंगाबाद ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि तीन दिनों के भीतर डेटा अपलोड नहीं किया गया तो संबंधित प्रधानाध्यापक, प्रधान सहायक अध्यापक सह सदस्य संयोजक और सर्वेयर शिक्षक के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
96 असाक्षरों का ही डेटा अपलोड, जिला-राज्य कार्यालय कर रहा निगरानी
जारी आदेश में कहा गया है कि सत्र 2024-25 के दौरान किए गए सर्वे में 15 से 60 वर्ष के असाक्षर व्यक्तियों का विवरण उल्लास पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद पूरे प्रखंड से मात्र 96 असाक्षरों का डेटा ही अपलोड हुआ है, जो कि अत्यंत खेदजनक है।
जिला एवं राज्य कार्यालय से इस कार्य की नियमित समीक्षा की जा रही है। इसके मद्देनजर सभी सरकारी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे तीन दिनों के भीतर सर्वेयर लॉगिन के माध्यम से ओटीपी की सहायता से ऑनलाइन डेटा अपलोड करना सुनिश्चित करें।
सर्वेयर बदलने की आवश्यकता पर 24 घंटे में दें सूचना
यदि किसी विद्यालय में सर्वेयर बदलने की आवश्यकता हो, तो 24 घंटे के भीतर प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय को विहित प्रपत्र में पूरी जानकारी सौंपनी होगी ताकि प्रखंड लॉगिन से सर्वेयर का नाम बदला जा सके।
कार्य न करने पर होगी कठोर कार्रवाई
आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि निर्धारित समय के भीतर डेटा अपलोड नहीं किया गया तो संबंधित प्रधानाध्यापक, प्रधान सहायक अध्यापक-सह-सदस्य संयोजक और सर्वेयर शिक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
संकुल साधन सेवियों को भी मिला निर्देश
सभी प्रखंड एवं संकुल साधन सेवियों को आदेशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्राधीन विद्यालयों से यह कार्य निर्धारित तिथि तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक, बेंगाबाद ने इस संबंध में जारी आदेश की प्रतिलिपि सभी संबंधित विद्यालयों, प्रखंड एवं संकुल साधन सेवियों के अलावा जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-सचिव, जिला साक्षरता समिति को भी भेज दी है।