बेंगाबाद में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की छापेमारी, मिलावटखोरों में मचा हड़कंप

Advertisements

बेंगाबाद में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की छापेमारी, मिलावटखोरों में मचा हड़कंप

डीजे न्यूज, गिरिडीह : खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने बुधवार को मिलावट के खिलाफ अभियान चलाते हुए बेंगाबाद के कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान खराब मिठाई, औद्योगिक रंग से बनी खाद्य सामग्री और अनियमितताएं पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई।

दुकानों में मिली गड़बड़ी, सैंपल जांच के लिए भेजे गए

 

बाबा स्वीट में खराब मिठाइयां मिलने पर उन्हें मौके पर ही नष्ट कराया गया। वहीं, खोया, पेड़ा और लड्डू का नमूना लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया।

अन्य प्रतिष्ठानों में भी हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, पापड़, और लड्डू के नमूने एकत्र किए गए।

 

होटल-रेस्टोरेंट पर भी कार्रवाई

 

खंडडोली स्थित नेचर व्यू रिसोर्ट के किचन की सफाई व्यवस्था की जांच कर निर्देश दिए गए। महाराजा पेड़ा में रसगुल्ला में मक्खी पाई गई, जिसे नष्ट कर दुकानदार को कड़ी चेतावनी दी गई।

 

बडडीहा स्थित भदानी होटल में मिठाइयों में औद्योगिक रंग मिलने पर 10 किलो मिठाई नष्ट की गई और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

होली तक जारी रहेगा अभियान

 

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार ने कहा कि मिलावट के खिलाफ अभियान होली तक जारी रहेगा। उन्होंने सभी दुकानदारों को स्वच्छता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की चेतावनी दी और कहा कि मिलावटखोरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

इस छापेमारी के बाद से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top