Advertisements

बेलगड़िया की समस्याओं को लेकर जरेडा कार्यालय का घेराव 22 जुलाई को
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बेलगड़िया कॉलोनी में रविवार को सीपीएम की बैठक मोहन भुइयां की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कॉलोनी की समस्याओं को लेकर 22 जुलाई को जरेडा कार्यालय धनबाद में प्रदर्शन एवं घेराव का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि बेलगड़िया कॉलोनी में लोगों को बसा तो दिया गया है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। लोगों में रोजी-रोटी की समस्या बनी हुई है। सड़क एवं नालियों के जर्जर रहने से बरसात का पानी सड़कों पर हमेशा जमा रहता है। जिससे लोगों को दिक्कतें होती है। कॉलोनी में रोशनी एवं स्वास्थ्य की समस्या बनी हुई है। वक्ताओं में संतोष कुमार महतो, विकास ठाकुर, रामकृष्ण पासवान, शिव कुमार सिंह, गौतम प्रसाद आदि थे।