
बेलगड़िया के प्रवासी मजदूर की कन्याकुमारी में मौत
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : क्षेत्र के बेलगड़िया कॉलोनी से मजदूरी करने कन्याकुमारी गए 45 वर्षीय दिनेश बावरी की सोमवार को कार्यस्थल स्थित मजदूर आवास के समक्ष दुर्घटनाग्रस्त होने से उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दिनेश बावरी 5 महीना पूर्व मजदूरी करने कन्याकुमारी गया हुआ था। वह एलएंडटी कंपनी के ठेकेदार के अंतर्गत मजदूरी करता था। सूचनानुसार कार्य स्थल पर कंपनी के मजदूर आवास के पास सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। काफी देर बाद उनके मजदूर साथी जब वहां पहुंचा तो उसे गिरा देख इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई बबलू बावरी ने बताया कि उनके परिवार में उनकी पत्नी प्रतिमा देवी एवं दो पुत्रियां हैं। बड़ी बेटी मैट्रिक परीक्षार्थी है और छोटी बेटी 4 साल की है। घटना के बाद बैलगाड़िया कॉलोनी की भाकपा माले नेत्री सीमा देवी शीतल दत्त आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।