
बेलदारी में विवादित जमीन की मापी शुरू
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : बीसीसीएल तथा बेलदारी बस्ती के बीच वर्षों से चल रही जमीन विवाद के निपटारे को बाघमारा अंचल कार्यालय की टीम शुक्रवार को बेलदारी पहुंची। एसडीएम के निर्देश पर पहुंची टीम ने जमीन की मापी कर सीमांकन करना शुरू किया। ग्रामीणों के द्वारा विरोध किए जाने की संभावना को देखते हुए मापी स्थल पर छह थानों की पुलिस मौजूद थी। साथ ही बीसीसीएल के अधिकारी व सीआइएस एफ के जवान मौजूद थे। मापी के दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया और फीता हटाने की मांग करने लगे। वे सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग कर रहे थे। हालांकि पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लोग मान ग ए। टीम में सीआइ विनोद कुमार सिन्हा, अमीन पाईकु टुडू, राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार यादव, सूरज कुमार शामिल थे। मौके पर तेतुलमारी कोलियरी के पीओ एसके दास, भू संपदा अधिकारी बीबी सिंह, अशोक साव, महेश साव, पप्पू सिंह आदि मौजूद थे।
ग्रामीणों का कहना था कि 25 वर्ष पूर्व जमीन के कागजात सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में जमा किया था। कुछ लोगों को जमीन के बदले नियोजन मिला है और दूसरे जगह बसा भी दिया गया है। शेष बचे लोगों को न तो नियोजन दिया और न ही विस्थापित किया। इस समस्या से प्रबंधन को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन परिणाम सामने नहीं आया।
राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि जमीन को लेकर बीसीसीएल और ग्रामीणों के बीच विवाद है। वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में मापी शुरू की है। मापी पूर्ण होने में क ई दिन लग सकते हैं।
पीओ एसके दास ने बताया कि जमीन से संबंधित कागजात अंचल कार्यालय में जमा करने को कहा गया था, वे लोग नहीं माने।