



बीटी. रणदिवे के विचार मजदूर आंदोलन के पथप्रदर्शक : सुरेश गुप्ता

जन्मदिवस पर यमुना सहाय स्मृति भवन में संकल्प सभा आयोजित
डीजे न्यूज़ तिसरा(धनबाद) : शुक्रवार को कामरेड यमुना सहाय स्मृति भवन के आंगन में कामरेड बी.टी. रणदिवे के जन्मदिवस के अवसर पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जुटे साथियों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए तथा फूल और मालाओं के साथ गगनभेदी नारों के जरिए उनकी अमरता की उद्घोषणा की।
सभा में वक्ताओं ने कामरेड बीटी. रणदिवे के 19 दिसंबर 1904 को हुए जन्म को याद करते हुए उनके विचारों और संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान सीटू की स्थापना के समय दिए गए उनके ऐतिहासिक वक्तव्य को भी दोहराया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूनियन किसी नेता की नहीं, बल्कि मजदूरों की अपनी यूनियन होनी चाहिए, जिसे मजदूर अपना घर और अपना किला समझें।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी थी कि यदि संघर्ष-विरोधी संशोधनवाद के साथ होली खेली जाएगी, तो समझौतापरस्ती का रंग कपड़ों और शरीर से चिपक जाएगा। इस वक्तव्य को याद करते हुए BCKU के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज भी कामरेड बी.टी. रणदिवे के विचार मजदूर आंदोलन के लिए पथप्रदर्शक हैं और उनसे प्रेरणा लेकर संघर्ष को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मधुसूदन बैनर्जी, कुंदन पासवान, देवनंदन पासवान, गौतम विनोद, भोला पासवान, जयद्रथ पासवान, रामनरेश कुमार, अजीत बावड़ी, रामवृक्ष धारी, श्याम सुंदर बावड़ी, उमेश पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
