बीसीसीएल ने वर्षों पूर्व ली जमीन अभी तक न नियोजन मिला और न मुआवजा, पुराने मामलों का समाधान होने तक नहीं देंगे जमीन, कुइयां क्षेत्र के रैयतों ने विस की विशेष समिति को सुनाया दुखड़ा

Advertisements

बीसीसीएल ने वर्षों पूर्व ली जमीन अभी तक न नियोजन मिला और न मुआवजा,

पुराने मामलों का समाधान होने तक नहीं देंगे जमीन,

कुइयां क्षेत्र के रैयतों ने विस की विशेष समिति को सुनाया दुखड़ा

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):  झारखंड विधानसभा की विशेष समिति ने रविवार को कुइया कोलियरी क्षेत्र का दौरा किया। कोलियरी के दुर्गा मंडप प्रांगण में बैठक कर रैयत व ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। ग्रामीणों  ने बताया कि बीसीसीएल ने 1975 में 84 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया था,  लेकिन आज तक मुआवजा नहीं दिया गया। जमीन के बदले नौकरी भी बाकी है। प्रबंधन से लेकर राज्य सरकार तक पत्राचार किया गया, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला। ग्रामीणों के जमीन पर जबरन बीसीसीएल एवं  आउटसोर्सिंग प्रबंधन की ओर से ओबी पत्थर गिराया जा रहा है। जमीन भी बर्बाद कर दिया और नियोजन भी नहीं मिला। आखिर ग्रामीण जाएं तो जाएं कहां। स्थानीय बेरोजगारों को भी आउटसोर्सिंग में नियोजन नहीं मिलता है। फिर एक बार नया आउटसोर्सिंग के लिए जमीन अधिकरण की प्रक्रिया चल रही है।  जब तक पुराने मामले का फैसला नहीं होगा जमीन नहीं देंगे ।
समिति के संयोजक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने ग्रामीणों एवं रैयत को आश्वस्त किया कि इस बार न्याय मिलेगा। हम लोग सारा रिपोर्ट विधानसभा स्तर पर रखेंगे और समाधान किया जाएगा।
समिति में निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, विधायक संदीप कुमार थे।
मौके पर बीसीसीएल अधिकारी एवं बलियापुर अंचलाधिकारी के अलावा आनंद महिपाल, पहलाद महतो, संजय कुमार महतो, नयन महतो, तुलसी रवानी, देवरंजन दास, रमेश महतो, पंचानंद बाउरी,, बैजनाथ प्रमाणिक, कार्तिक गोराई, नंदलाल दत्ता, मोहर प्रमाणिक, गोवर्धन प्रमाणिक आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top