



बीसीसीएल कर्मी पर हमला कर किया जख्मी

बलियापुर थाना क्षेत्र का मामला
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): धोखरा के बांधडीह टोला निवासी व बीसीसीएल कर्मी अरुण गोराय ने गांव के ही कमार टोला के तीन युवकों के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए बलियापुर थाना में लिखित शिकायत दी है। शिकायत में उसे बचाने आए भाई धर्मेंद्र गोराय को भी जख्मी करने का जिक्र करते हुए कहा है कि गुरुवार रात 10:00 बजे ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था।
जोभीटांड़ प्राथमिक विद्यालय के मैदान के पास जैसे ही पहुंचा वहां मौजूद रोहित महतो, टिंकू महतो एवं अजय महतो ने रोककर हमला कर दिया।
रोहित ने उसकी बाइक की चाबी छीन ली जबकि अजय ने पॉकेट से पर्स ले जिसमें 8500 रुपए एवं आवश्यक कागजात थे।
शोर मचाने पर उसका भाई धर्मेंद्र गोराय वहां पहुंचा तो उसे भी मारपीट कर भाग गया। भुक्तभोगी अरुण के माथे में तथा धर्मेंद्र के दाएं हाथ में चोटें आई है । दोनों का इलाज शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
