बीसीसीएल कर्मी की इलाज के दौरान मौत, आश्रित को मिला प्रोविजनल नियोजन

Advertisements

बीसीसीएल कर्मी की इलाज के दौरान मौत, आश्रित को मिला प्रोविजनल नियोजन

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र में कार्यरत कर्मी बीरबल रविदास की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को लेकर परिजन बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। बीरबल ऑपरेटर के पद पर एएमपी कोलियरी में कार्यरत थे। परिजनों द्वारा शव क्षेत्रीय कार्यालय बरोरा लाए जाने की सूचना फैलते ही सभी यूनियनों के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग जुट गए। उपस्थित लोगों ने मृतक के आश्रित को तत्काल अनुकंपा नियोजन देने की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन ने शाम 4 बजे महाप्रबंधक कार्यालय में आपात बैठक बुलाई। प्रबंधन ने मृतक के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर नियमानुसार समयबद्ध तरीके से नियोजन दिया जाएगा। हालांकि, यूनियन प्रतिनिधियों ने एक स्वर से मांग की कि चूंकि कर्मी की तबीयत कार्यस्थल पर बिगड़ी और इलाज के दौरान मौत हुई, इसलिए आश्रित को तत्काल नियोजन दिया जाए। अंततः बीसीसीएल प्रबंधन को झुकना पड़ा और मृतक के पुत्र रिंकू कुमार रविदास को प्रोविजनल नियोजन दिया गया।
मौके पर अपर महाप्रबंधक पी.एस.के. सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी टी.एस.के. चौहान, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अभिराज शेखर, क्षेत्रीय प्रशासनिक प्रबंधक हेमंत कुमार हेना, यूनियन प्रतिनिधि दयाल महतो, लग्नदेव यादव, बैजनाथ यादव, संजय चौबे, मनोज मोदी, नंदू पासवान, रतन चौहान सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top