Advertisements




बीसीसीएल एरिया 3 के ओरिएंटल माइंस में छापा, 25 टन अवैध कोयला जब्त

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के एरिया-3 अंतर्गत ओरिएंटल माइंस के समीप मंगलवार को सीआईएसएफ और बीसीसीएल प्रबंधन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए लगभग 25 टन अवैध कोयला जब्त किया। यहां अवैध रूप से कोयले का भंडारण और परिवहन किया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, संयुक्त टीम ने कार्रवाई के दौरान कोयले के अवैध परिवहन और भंडारण से संबंधित प्रारंभिक जानकारी भी जुटाए हैं। इस मामले में अवैध कारोबारियों के सिंडिकेट की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।
इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। जब्त कोयले के आधार पर अवैध खनन, भंडारण और परिवहन में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

