बीसीसीएल और एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी ने जानबूझकर वन भूमि को किया नष्ट

Advertisements

बीसीसीएल और एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी ने जानबूझकर वन भूमि को किया नष्ट
सुरंगा मौजा में 66 एकड़ वन भूमि पर अवैध ओबी डंपिंग को लेकर सीओ और रेंजर ने उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : सुरंगा मौजा में बीसीसीएल और एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा 66 एकड़ अधिसूचित वन भूमि पर अवैध रूप से ओबी (ओवरबर्डन) डंप किए जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर बलियापुर के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह और वन क्षेत्र पदाधिकारी ने संयुक्त प्रतिवेदन धनबाद के उपायुक्त एवं जिला वन पदाधिकारी को भेज दिया है।
गुरुवार को अंचलाधिकारी एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा किए गए संयुक्त निरीक्षण में यह खुलासा हुआ कि बीसीसीएल और एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी ने बिना किसी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के वन भूमि पर ओबी डंप कर दिया है। प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया है कि इससे वन क्षेत्र को गंभीर नुकसान पहुंचा है और वहां के वृक्ष नष्ट कर दिए गए हैं, जो वन संरक्षण अधिनियम 1980 और माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का सीधा उल्लंघन है।
अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ओबी डंपिंग से न केवल वन क्षेत्र को क्षति पहुंची है, बल्कि पर्यावरण को भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं, वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पहले भी वनवाद दायर किया गया था, लेकिन बीसीसीएल और एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा जानबूझकर वन भूमि को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है।
प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धनबाद उपायुक्त और जिला वन पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top