



बीसीकेयू ने नए कार्मिक प्रबंधक का किया स्वागत
डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद : भारतीय कोल कामगार यूनियन (BCKU) ने गुरुवार को GOCP/KOCP के नए कार्मिक प्रबंधक (HR) MT श्री शिव कुमार का गुलदस्ता देकर और माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर यूनियन के नेताओं ने नए प्रबंधक से अपील की कि वे मजदूरों के पेंडिंग कार्य को शीघ्र निपटाएं और यूनियन की ओर से हर समय मदद करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में यूनियन नेताओं ने की भागीदारी
कार्यक्रम में मुख्य रूप से तुलसी रवानी, क्षेत्रीय सचिव, तेजेंद्र कुमार, शाखा सचिव, दिलीप कुमार नाग, अलाउद्दीन अंसारी, गयान रविदास, अशित घोष, बिरजू निषाद, गणेश पटेल, किरण सिंह, अमली महताईं न, इंतियाज़ मिया, दीपक निषाद, रिंकू देवी, संजय दास, विध्यापति देव मजीद अंसारी, अलीमुद्दीन मियां, यादी साथी सहित अन्य यूनियन नेता उपस्थित थे।
IR मेंटेन रखना कार्मिक पदाधिकारी की जिम्मेदारी
कार्यक्रम में यूनियन नेताओं ने कहा कि IR (इंडस्ट्रियल रिलेशन) मेंटेन रखना कार्मिक पदाधिकारी की जिम्मेदारी है, और वे इस दिशा में नए प्रबंधक का सहयोग करेंगे।
