




बीपीओ और लेखापाल का तबादला, कर्मियों ने दी विदाई, नए पदाधिकारियों का स्वागत
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : मध्य विद्यालय चिरकी में शुक्रवार को एक सादे लेकिन भावनात्मक माहौल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग के शिक्षकों व कर्मियों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में हाल में तबादला हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भोला कुमार राय और लेखापाल पंकज कुमार विश्वकर्मा को भावभीनी विदाई दी गई।

इसी क्रम में नए योगदान करने वाले बीपीओ बसिल मरांडी और लेखापाल कमरुद्दीन अंसारी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सपन मंडल और शिक्षक संघ के रामकिंकर उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विदाई प्राप्त कर रहे अधिकारियों को सम्मानपूर्वक उपहार देकर उनके योगदान को याद किया गया, वहीं नए पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। बताया गया कि बीपीओ भोला कुमार राय और लेखापाल पंकज कुमार का तबादला होने के बाद उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकिंकर उपाध्याय ने की जबकि संचालन सफदर अली ने किया। मौके पर सहायक अध्यापक संघ के अशोक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, संकुल साधन सेवी आशीष कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय के संजय कुमार, आशीष मंदिलवार, रूपेश कुमार, बबिता पांडेय, मनोज सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
