बीपीएचओ ने दिवंगत अनिल कुम्भकार के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

Advertisements

बीपीएचओ ने दिवंगत अनिल कुम्भकार के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

बच्चों की शिक्षा एवं भविष्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आगे भी मदद का दिया आश्वासन

डीजे न्यूज गोविंदपुर(धनबाद) : गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत आसना गांव के अत्यंत अनिल कुम्भकार के निधन के बाद

उनके परिवार की आर्थिक स्थिति और बिगड़ गई है। इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय प्रजापति हिरोज आर्गेनाइजेशन (बीपीएचओ ) ने उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दी। साथ ही संगठन की ओर से उनके बच्चों की शिक्षा एवं भविष्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आगे भी मदद का आश्वासन दिया गया।

इस पुण्य कार्य में बीपीएचओ के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश कुमार, जिला अध्यक्ष वृन्दावन कुमार, जिला उपाध्यक्ष निर्मल कुम्भकार, कोषाध्यक्ष गुणाधर कुम्भकार, जिला संगठन मंत्री माथुर कुम्भकार, शिवदास कुम्हार, अजीत पंडित, प्रखंड अध्यक्ष परेश कुम्भकार, निरद कुम्भकार (आसना), निरद कुम्भकार (बागदूरी), प्रफुल्य कुम्भकार, अशोक कुम्भकार सहित कई समाजसेवी ग्रामीण उपस्थित रहे। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बीपीएचओ सदैव समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद परिवारों के साथ खड़ा है और आगे भी इस तरह की सहायता जारी रहेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top