
बीमारी से जूझ रहे कमारडीह निवासी को विधायक ने किया आर्थिक मदद
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : गंभीर बीमारी से जूझ रहे कमारडीह निवासी मोहम्मद तौसीफ को गुरुवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा चेक के रूप में दी गई।
विधायक ने दिलाया भरोसा
इस अवसर पर विधायक मथुरा महतो ने कहा कि सरकार जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर आगे भी किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी, तो वह पूरी की जाएगी।
स्थानीय लोग रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्वी टुंडी युवा मोर्चा के अध्यक्ष एनुल अंसारी, अनवर अंसारी, हकीम अंसारी, मदन महतो, बसंत महतो, आनंद महतो और मुराद अंसारी समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने विधायक द्वारा दी गई सहायता की सराहना की और उनके इस कदम की प्रशंसा की।