बीमार व घायल गायो की चिकित्सा के लिए जल्द बनेगा चिकित्सालय, डीसी व सीएमडी ने किया भूमि पूजन

Advertisements

बीमार व घायल गायो की चिकित्सा के लिए जल्द बनेगा चिकित्सालय, डीसी व सीएमडी ने किया भूमि पूजन
डीजे न्यूज, धनबाद:
कोयला नगर में बीमार व घायल गायो की चिकित्सा के लिए चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य के लिए बीसीसीएल के सीएमडी  समीरन दता एवं उपायुक्त आदित्य रंजन ने गुरुवार को भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विनोद बिहारी कोयलाचल विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह, सिम्फ़र के निदेशक प्रो अरविंद कुमार मिश्र, बी सी सी एल के निदेशक मुरली कृष्ण रमैया, राकेश कुमार सहाय, संजय कुमार सिंह , मनोज कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी संजय कुमार आदि उपस्थित थे ।
इस स्थान पर गो चिकित्सा के अलावा अन्य कई सेवा कार्य, सीनियर सिटीजन के लिए लाइब्रेरी, बच्चो के लिए बुक बैंक, होमियोपैथी डिस्पेंसरी, प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श केंद्र, गो उत्पाद प्रशिक्षण केंद्र आदि भी शुरू किए जाएंगे। यह पूरा प्रकल्प *पवित्रम सेवा धाम* के नाम से जाना जायेगा । पवित्रम सेवा परिवार  इस प्रकल्प का संचालन करेगा।
पवित्रम सेवा परिवार पिछले कई वर्षों से घायल -बीमार गोवंश की चिकित्सा – सेवा का कार्य कर रहा है। गाँव गाँव मे जैविक खेती, गोउत्पाद का निःशुल्क प्रशिक्षण, प्रचार -प्रसार कर रहा है। आरोग्य जागरूकता , पर्यावरण जागरूकता हेतु स्कूल एवं कालेजो में अनेको कार्यक्रम चला रहा है। किसानो के घरों में फलदार पेड़ लगा रहा है। बच्चो को सीडबॉल, इकोब्रिक्स का प्रशिक्षण दे रहा है। पवित्रम की बहने घर घर जाकर अग्निहोत्र करना सीखा रही है, बीज बैंक तैयार करवाया जा रहा है।
पवित्रम सेवा धाम सेवा एवं आध्यात्म का एक अनूठा संगम होगा। इस धाम के माध्यम से सभी त्योहारों को पर्यावरण की रक्षा करते हुए सादगी, गोसेवा एवं अग्निहोत्र के साथ मनाने का सन्देश दिया जाएगा । गोउत्पादों के निःशुल्क प्रशिक्षण एवं निर्माण के अलावा अनुसन्धान का कार्य भी किया जाएगा। महिला स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण की दिशा में अनेको कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। यह केंद्र महिलाओं , ग्रामीणों को रोजगार देने का कार्य भी करेगा तथा बच्चो को योग ,ध्यान , प्राणायाम आदि का प्रशिक्षण भी यहाँ  दिया जाएगा। उपायुक्त ने गोपूजन किया , गो-उत्पाद की सभी मशीनों को देखा। सीएमडी ने पवित्रम सेवा परिवार की गतिविधियो को देखकर भाव-विभोर हो गए। शंख बजाकर, तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा कर  सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । यह जानकारी पवित्रम सेवा परिवार के मीडिया प्रभारी जितेंद्र अग्रवाल,  मीडिया सहयोगी राम नारायण ने दी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top