



बीएलए की प्रतिनियुक्ति, पारदर्शिता और सहभागिता बढ़ाने पर जोर

जामताड़ा उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक, मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री रवि आनंद (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आज जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की तैयारी, प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाना और इसकी विश्वसनीयता को मजबूत करना था।
उपायुक्त रवि आनंद ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम जल्द ही शुरू होने की संभावना है। इस क्रम में सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि बीएलए प्रणाली वर्ष 2008 से लागू है और प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा बीएलए नियुक्त किए जाने चाहिए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि एक बार नियुक्त किए गए बीएलए तब तक कार्यरत रहेंगे जब तक संबंधित दल उन्हें बदल न दे। आयोग ने राजनीतिक दलों की अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बीएलए को बल्क में आवेदन जमा करने की अनुमति भी दी है, हालांकि एक कार्य दिवस में बीएलओ को 10 से अधिक फॉर्म जमा नहीं किए जा सकेंगे। यदि किसी बीएलए ने 30 से अधिक फॉर्म प्रस्तुत किए, तो उसे यह प्रमाणित करना होगा कि उसने सभी विवरणों का स्वयं सत्यापन कर लिया है। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बीएलए की सक्रिय भूमिका से स्वच्छ, अद्यतन और त्रुटि-रहित मतदाता सूची तैयार की जा सकती है। इसलिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ऐसे व्यक्ति को बीएलए बनाया जाए जिसे बूथ से संबंधित जानकारी के साथ-साथ एसआईआर प्रक्रिया की भी समझ हो। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ओर से अंतिम एसआईआर (वर्ष 2003 की मतदाता सूची), बीएलए-2 प्रपत्र और बीएलओ की संपर्क सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, जिस पर उपायुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
