Advertisements




बीडीओ से मिला मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):बलियापुर मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बीडीओ सह सीओ मुरारी नायक से मिला।
संघ के अध्यक्ष गणेश महतो ने दो साल 15वीं वित्त आयोग योजना की राशि नहीं मिलने के संबंध में चर्चा की। मुखियाओं ने कहा कि विभागीय दबाव के कारण उन्होंने अपने पंचायत में योजना का फंड नहीं होने के बावजूद अपनी व्यक्तिगत राशि लगाकर विकास योजनाओं को पूरा कर दिया है। अब उक्त योजना मद में राशि उपलब्ध नहीं होने पर वैसे मुखियाओं के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। बीडीओ ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराने का आश्वासन दिया।
मौके पर दिलीप कुमार महतो, राजाराम महतो, सुनील महतो, संजीत कुमार गोराय, बीडी महतो आदि थे।
