बीबीएम इंटर कॉलेज विकास समिति की बैठक में जनजातीय एवं स्थानीय भाषा की पढ़ाई शुरू कराने पर जोर

Advertisements

बीबीएम इंटर कॉलेज विकास समिति की बैठक में जनजातीय एवं स्थानीय भाषा की पढ़ाई शुरू कराने पर जोर

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : बीबीएम इंटर कॉलेज विकास समिति की बैठक बुधवार को कॉलेज प्रांगण स्थित आनंद सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आनंद महतो ने की।

बैठक में कॉलेज में जनजातीय एवं स्थानीय भाषा की पढ़ाई शुरू कराने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही कॉलेज प्रांगण में विकास समिति का एक कार्यालय निर्माण करने का प्रस्ताव भी रखा गया। समिति के सदस्यों ने कॉलेज के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।

 

बैठक में समिति के सचिव गणेश महतो, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार महतो, संतोष कुमार रवानी, काशीनाथ मंडल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

अध्यक्ष आनंद महतो ने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने और छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विकास समिति निरंतर प्रयासरत है। वहीं, उपस्थित सदस्यों ने कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और आधारभूत संरचना के विकास पर भी अपने सुझाव रखे।

बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रस्तावित योजनाओं को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top