Advertisements

बीआरसी टुंडी में विद्यालयों के शिक्षकों के बीच टैबलेट वितरण
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : बीआरसी कार्यालय टुंडी में बुधवार को टुंडी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के बीच टैबलेट वितरण किया गया। मौके पर बीपीओ गौतम कुमार, बीआरपी गौरव कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे। विदित हो कि झारखंड सरकार राज्य के सभी स्कूलों में टैबलेट का वितरण कर रही है। मौके पर उपस्थित शिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि टैबलेट वितरण करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा प्रणाली को डिजिटल राह की ओर लेकर जाना है। टैबलेट का इस्तेमाल शिक्षकों की ट्रेनिंग, मॉनिटरिंग और बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के कार्यों में भी किया जाएगा।