बीआइटी छात्र ने क्रिकेट के सट्टे में गंवाए थे 40 हजार

Advertisements

बीआइटी छात्र ने क्रिकेट के सट्टे में गंवाए थे 40 हजार
निराशा में परीक्षा छोड़कर चला गया था पुणे
डीजे न्यूज, सिंदरी(धनबाद) : बीआइटी सिंदरी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष के छात्र अमरजीत प्रजापति ने क्रिकेट में सट्टा लगाया था, इसमें वह 40 हजार रुपये हार गया। इससे निराश होकर वह बिना किसी को बताए हॉस्टल छोड़कर
पुणे अपने दोस्त के पास चला गया। दो दिन से हॉस्टल से उसके गायब रहने की सूचना मिलने पर प्रबंधन के होश उड़ गए थे। बाद में पुलिस ने तकनीकी सेल के सहयोग से पता लगाया कि वह पुणे में है। इसके बाद उसके पिता उसे वहां से लेकर बोकारो अपने घर ले गए।
संस्थान के कई छात्रों ने बताया कि अमरजीत एक मध्यम वर्गीय परिवार का लड़का है। 40 हजार रुपये हारने से वह परेशान था। उस रकम को वापसी कैसे होगी, से वह इतना परेशान हो गया कि उसने परीक्षा भी नहीं दी। रविवार की सुबह में उसने हास्टल छोड़ दिया था। अमरजीत को वापस लेकर उसके पिता बुधवार को बोकारो अपने घर आ गए। अमरजीत ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखेगा। अब कभी ऐसा काम नहीं करेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top