



बीआईटी सिंदरी में ‘ग्लिम्प्स आर्ट’ का भव्य आयोजन

नुक्कड़ नाटक और माइम एक्ट के माध्यम से दिया गया सशक्त सामाजिक संदेश
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):बीआईटी सिंदरी के लेक्चर हॉल परिसर के सामने सोमवार को ग्लिम्प्स आर्ट का आयोजन किया गया।
कॉलेज के आर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक और माइम एक्ट सामाजिक संदेश के प्रमुख माध्यम बने। इन प्रस्तुतियों के ज़रिये लैंगिक हिंसा, सामाजिक भेदभाव, वायु प्रदूषण, लद्दाख में खनन तथा आवारा कुत्तों के शोषण जैसे गंभीर विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। संवाद और मौन अभिनय के माध्यम से कलाकारों ने समाज को अन्याय के विरुद्ध जागरूक होने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान शास्त्रीय नृत्य एवं विभिन्न नृत्य शैलियों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से कलाकारों की जीवनी थीम पर आधारित कोरियोग्राफ़्ड नृत्य ने कलाकारों के संघर्ष, जुनून और समर्पण को भावनात्मक रूप से मंच पर उतारा।
कार्यक्रम में प्रस्तुत बैंड परफ़ॉर्मेंस ने पूरे परिसर में उत्साह और ऊर्जा भर दी। इस दौरान आर्ट्स क्लब द्वारा स्वयं रचित (ओरिजिनल) गीतों की प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहीं, जिनमें रचनात्मकता और सामाजिक भावनाओं का सुंदर समावेश देखने को मिला।
‘ग्लिम्प्स आर्ट’ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति रही। आर्ट्स क्लब के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता, मौलिक कला और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को निरंतर बढ़ावा दिया जाता रहेगा।
