बीआईटी सिंदरी में एमटेक (मैकेनिकल) अंतिम शोध प्रबंध प्रस्तुति सफलतापूर्वक संपन्न

Advertisements

बीआईटी सिंदरी में एमटेक (मैकेनिकल) अंतिम शोध प्रबंध प्रस्तुति सफलतापूर्वक संपन्न
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : बीआईटी सिंदरी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सत्र 2023–25 के एमटेक (मैकेनिकल) छात्रों की अंतिम शोध प्रबंध (डिसर्टेशन) प्रस्तुति शुक्रवार को सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
शुक्रवार को आयोजित बाह्य मौखिक परीक्षा (External Viva–Voce) में प्रोफेसर (डॉ.) एस. के. कश्यप, पूर्व मुख्य वैज्ञानिक, CSIR–CIMFR, बाह्य परीक्षक के रूप में उपस्थित रहे।
विभाग के वरिष्ठ संकाय सदस्यों प्रो विजय पांडेय, विभागाध्यक्ष डॉ. धनेश्वर महतो, डॉ. जे. एन. महतो, प्रो राजन कुमार, डॉ. राजेन कुमार नायक, प्रो सुनील कुमार, प्रो एस. के. चौधरी, डॉ. रवि शंकर प्रसाद, डॉ. सोम नाथ साहा, प्रो प्रभाकर, प्रो अनिश कुमार, डॉ. ए. के. बर्नवाल और प्रो संजय उरांव ने परीक्षा प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाई। एमटेक के सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने शोध कार्य प्रस्तुत किए और सभी की प्रस्तुति सराहनीय रही।
प्रोफेसर एसके कश्यप ने छात्रों के शोध कार्य की गुणवत्ता, उनके तकनीकी ज्ञान और औद्योगिक उपयोगिता की विशेष प्रशंसा की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top